कलेक्टर पांढुर्णा श्री शर्मा ने की किसानों द्वारा किये जा रहे नवाचारों की सराहना
छिन्दवाडा : बुधवार, दिसम्बर 20, 2023
पांढुर्णा जिले के कलेक्टर श्री अजयदेव शर्मा ने आज छिंदवाड़ा ज़िले के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ फील्ड विजिट कर संतरे व हल्दी की फसल के साथ ही कपास, अरंडी, चना आदि फसलों का आकस्मिक निरीक्षण किया और किसानों द्वारा किये जा रहे नवाचार की सराहना की। फील्ड विजिट में उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एल.उइके, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री दिनेश बरकड़े, कृषि वैज्ञानिक डॉ.रूपेन्द्र झाडे, एसडीओ कृषि श्री दीपक चौरसिया, ईसीओ जनपद, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डॉ.केतन पाण्डे, अधिकारी बीटीएम और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी साथ में थे ।
उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि कलेक्टर पांढुर्णा श्री शर्मा द्वारा जनपद पंचायत पांढुर्णा के ग्राम कलमगांव के कृषक श्री गुरूदेव सिंग के खेत में 14 एकड़ में लगाई गई गिरिराज किस्म की सरसों फसल, कृषक श्री रामनाथ सांबारे के खेत में 34 एकड़ में लगाई गई संतरा फसल की आम्याबहार और कृषक श्री राजेश्वर पालीवाल के खेत में 2 एकड़ में लगाई गई हल्दी फसल का अवलोकन किया गया । उन्होंने किसानों से संवाद कर उनके द्वारा लगाई गई फसलों की प्रशंसा की । उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि कृषक श्री रामनाथ सांबारे द्वारा नवाचार करते हुये 15 वर्ष पुराने पौधों की कटिंग कर संतरा पेड़ों का बेहतर ढंग से अच्छा विकास किया है और स्वस्थ पौधे तैयार किये हैं जिससे संतरा फल बहुतायत में लगे हैं । इसी प्रकार कृषक श्री राजेश्वर पालीवाल द्वारा हल्दी फसल के साथ अंतरवर्तीय फसल कपास और मेढ़ों पर अरण्डी लगाई गई हैं । कृषक द्वारा हल्दी की 3 किस्मों सामान्य हल्दी, काली हल्दी और अम्बया हल्दी लगाई गई है । इसमें से काली हल्दी का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है, जबकि अम्बया हल्दी का उपयोग सब्जी, अचार आदी में किया जाता है ।