नीमच

कलेक्‍टर श्री जैन ने किया जिला जेल का निरीक्षण, कैदियों से चर्चा कर, पूछी उनकी समस्‍याएं

नीमच : बुधवार, जनवरी 10, 2024, नीमच 10 जनवरी 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने जिला जेल नीमच का बुधवार को निरीक्षण किया और बंदियों से चर्चा कर, उनकी समस्‍याएं पूछी। उन्‍होने जेल स्‍टाफ व्‍दारा बंदियों के लिए संचालित जेल केंटिन का निरीक्षण किया और बंदियों को केंटीन से खाद्यान्‍न व अन्‍य आवश्‍यक सामग्री प्रदाय करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।

कलेक्‍टर ने जेल में बंदियों से मुलाकात के लिए बनाये गये वीडियों कांफ्रेंसिंग रूम एवं इंटरकॉम के जरिए बंदियों एवं उनके परिजनों से चर्चा के कक्ष एवं प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्‍टर ने पुरूष एवं महिला बंदियों के वार्ड में जाकर, उनसे चर्चा की और कहा कि जेल में रहने के दौरान यदि किसी बंदी को कोई पारिवारिक या अन्‍य समस्‍या हो तथा परिवार के किसी सदस्‍य को कोई परेशानी हो, तो वे जेलर के माध्‍यम से अपना आवेदन कलेक्‍टर को भिजवा सकते है। कलेक्‍टर ने बंदियों से भोजन, चाय, नाश्‍ता आदि की व्‍यवस्‍था के बारे में भी जानकारी ली।

    कलेक्‍टर श्री जैन ने बंदियों से चर्चा करते हुए कहा कि वे जेल में रहते ध्‍यान करें, योगा करें और अच्‍छे नागरिक बने। जिससे कि वे जेल से बाहर जाने पर समाज की मुख्‍य धारा से जुड सके। कलेक्‍टर ने महिला बंदियों को रोजगारमुलक प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश भी जेल अधीक्षक को दिए। जेल अधीक्षक श्री वाय.के.मांझी ने जेल में स्‍टाफ की कमी की ओर ध्‍यान आकृष्‍ट कराते हुए जेल परिसर विस्‍तार के लिए जमीन आवंटन का अनुरोध भी कलेक्‍टर से किया। कलेक्‍टर ने जेल परिसर की बाउण्‍ड्रीवाल निर्माण के लिए पीआईयू से स्‍टीमेंट बनवाकर शासन को प्रस्‍ताव भिजवाने के निर्देश भी दिए।

About The Author

Related posts