दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। उनाव के रामजानकी मंदिर पर कुछ लोगों ने किया जबरन कब्जा। कब्जे की शिकायत लेकर मौनी बाबा कलेक्ट्रेट पहुँचे तो स्टेनो श्रीनाथ पटैरिया ने किया मौनी बाबा से गलत व्यवहार। मौनी बाबा का आरोप कलेक्टर स्टेनो ने राकेश पांडे से एक लाख रुपये लेकर मकान, जमीन सम्बधी निकलवाया नीलामी आदेश।
इस आदेश से मौनी बाबा उर्फ मोहन गोपाल दास को होगी छति। जिसके चलते मौनी बाबा कलेक्टर स्टेनो के मकान के सामने करेंगे भूख हड़ताल। अपनी जन्मभूमि रामजानकी मंदिर को वापिस लेने मौनी बाबा लगा रहे कलेक्ट्रेट के चक्कर। सिमरिया के राकेश पांडे ने राम जानकी मंदिर पर किया कब्जा। मौनी बाबा ने कहा मेरे साथ कोई घटना घटित होती है तो इसके जिम्मेदार राकेश पांडे और कलेक्टर स्टेनो श्री नाथ पटेरिया होंगे। मौनी बाबा के शिकायत पर प्रशासन व अधिकारी नहीं करते सुनवाई।