दतिया

कलेक्टर ने ली सेल्समैनों की समीक्षा बैठक, 15 मार्च तक शत प्रतिशत फीडिंग करने के निर्देश

दतिया से तहसील संवाददाता उद्देश्य यादव की रिपोर्ट
दतिया/सरकार गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना चला रही है, ताकि संकट के समय गरीबों की परेशानी को कम किया जा सके, लेकिन सरकारी राशन वितरण की प्रणाली के चलते बहुत से लोग इस योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत सभी हितग्राहियों की आधार फीडिंग कराने का आदेश राज्य सरकार ने दिया है, कलेक्टर संदीप माकिन की अध्यक्षता में आज न्यू कलेक्ट्रेट के सभागार में खाद्य विभाग के द्वारा राशन वितरण के तह्त सैल्समैनों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

जिले में अभी तक कम संख्या में लोगों की ही आधार फीडिंग हुई है, जिसकी प्रगति बढ़ाने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में मौजूद सेल्समैन, अधिकारी व कर्मचारियों को दिए है आधार फीडिंग की धीमी गति को लेकर कलेक्टर संदीप माकिन ने कलेक्टोरेट में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के सेल्समैनों की बैठक में नाराजगी प्रकट करते हुए सेल्समैनों से स्पष्ट कहा कि 15 मार्च तक शत प्रतिशत आधार कार्ड की फीडिंग का कार्य पूरा करें। अन्यथा कार्रवाई होगी। बांकी सेल्समैनों से कहा कि वे डोर टू डोर जाकर सर्वे करें। सर्वे में मृत और गांव से बाहर रह रहे लोगों की जानकारी सूचीबद्ध करके हर हाल में खाद्य विभाग को उपलब्ध कराएं। खाद्य विभाग अधिकारी पोर्टल से मृत और गांव से बाहर रह रहे लोगों के नाम डिलीट करने की कार्रवाई करें।

कलेक्टर ने इस कार्य की प्रगति के लिए मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है, कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबन व लाइसेंस निरस्ती जैसी कार्रवाई के भी निर्देश दियें है। कलेक्टर ने आधार फीडिंग को 15 मार्च तक शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए है, जो सेल्समैन आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक नहीं करते है तो उनकी खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी एम.एल.मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 5 लाख 25 हजार 465 ईकेवाईसी का लक्ष्य के सापेक्ष 2 लाख 83 हजार 518 का लक्ष्य* अब तक पूर्ण हो पाया है। कलेक्टर संदीप माकिन ने निर्देश देते हुए कहा लक्ष्य की पूर्ति जल्द से जल्द पूरी करें वे इसकी पुनः समीक्षा बैठक 16 मार्च को करेंगे llबैठक में *जिला पंचायत एसीईओ धनंजय मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी एम.एल.मालवीय, सहायक संचालक जनसम्पर्क निहारिका मीना सहित सेल्समैन मौजूद रहे।

About The Author

Related posts