दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया सीएमएचओ डॉ. आरबी कुरेले द्वारा 01 महिला चिकित्सक की वैकल्पिक व्यवस्था सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इन्दरगढ़ के लिए की है। यह महिला चिकित्सक को माह की 09, 14 एवं 25 तारीख को स्वास्थ्य केन्द्र में अपनी सेवाऐं प्रदान करेगी जिससे महिला रोगियों को होने वाली समस्या का निराकरण किया जा सके,सीएमएचओ डॉ. कुरेले द्वारा इसके साथ ही इंदरगढ़ बीएमओ डॉ.अरूण शर्मा को निर्देशित किया गया है कि महिला चिकित्सक को आवश्यक सामग्री के साथ स्टाफ मुहैया कराकर सहयोग प्रदान करें।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंदरगढ़ माह में 3 दिन मिलेगी महिला चिकित्सक की सेवाए।
You Might Also Like
Rameshwar Malviya