जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर – में आज दिन बुधवार को अक्टूबर माह के किसान दिवस का आयोजन आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को खाद, बीज एवं रसायनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। खाद के संबंध में उन्होंने किसी भी प्रकार की अनुचित भंडारण की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। किसान दिवस का आरंभ उप कृषि निदेशक आशीष कुमार द्वारा पिछले माह प्राप्त शिकायतों पर विभागों से प्राप्त निस्तारण आख्या से कृषक जनों को अवगत कराने के साथ हुआ।
तदुपरान्त किसानों की शिकायत को जिलाधिकारी ने सुनते हुए संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जनपद के एग्रीगेटर के रूप में चयनित कृषक उत्पादक संगठनों के द्वारा यूपी नेडा से अनुदान ना प्राप्त होने की शिकायत दर्ज कराई गई। इस पर जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को यूपी नेडा एवं इंडियन ऑयल के अधिकारियों से संपर्क करते हुए अनुदान दिलाने, वर्तमान मौसम में पराली जलाने की घटना को रोकने एवं पराली के प्रबंधन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ड्रेन तथा रजवाहों, नहरें की सफाई के संदर्भ में शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग तथा बाढ़ खंड के अधिकारियों को हेड से टेल तक सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया एवं सिल्ट सफाई में किसान दिवस, तहसील दिवस एवं आई०जी०आर०एस० के माध्यम से प्राप्त शिकायतों से संबंधित रजवाहों एवं टेलों तक पानी पहुंचाना प्राथमिकता पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कृषक मार्कंडेय राय द्वारा ग्राम-देवकली विकास खण्ड-सुकरौली में जल निगम द्वारा बनाई गई पानी की टंकी एवं उसके उसके आसपास के मार्ग पर जल निगम द्वारा किए गए कार्य के कारण हुए गहरें गढढों की शिकायत की गई जिनकी मरम्मत हेतु जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता को निर्देशित किया। जिला कृषि अधिकारी ने जनपद में खाद एवं बीजों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध होने के तथ्य से सभा को अवगत कराया।
उद्यान विभाग के उद्यान निरीक्षक के द्वारा कृषकों को बीजों पालक , मेथी, आलू , प्याजों आदि फसलों के उपलब्ध बीजों के विषय में जानकारी प्रदान की। उप उप कृषि निदेशक ने त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मक्के की खेती करने वाले किसानों को दिए जाने वाले अनुदान के विषय में उपस्थित किसानों को अवगत कराया। सभी विभागाध्यक्ष विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करें एवं किसानों को लाभ पहुंचाए, विभागीय योजनाओं के अंतर्गत दिए जाने वाले सब्सिडी के बारे में जानकारी दें।