(भीम आर्मी, जयस,ओ बी सी महासभा और अजाक्स कर चुके हैं बड़े प्रदर्शन)
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839
ग्वालियर, 2 मार्च मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस विभाग में 10 हजार नियमित पदों को समाप्त कर आउटसोर्स पर भर्ती किए जाने का विरोध परिसंघ ने किया है l परिसंघ के प्रांतीय महासचिव नरेंद्र चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस विभाग में पुलिस के डाटा एनालिसिस और रिकॉर्ड मैनेजमेंट, साइबर फॉरेंसिक वीआईपी ड्यूटी, पुलिस वेरिफिकेशन, पासपोर्ट चरित्र प्रमाणपत्र, रिकॉर्ड कीपिंग, ट्रेड्समैन, पुलिस पुलिस बैंड, सॉफ्टवेयर कॉल सेंटर आदि 50 से अधिक सेवाएं आउटसोर्स के माध्यम से किए जाने के विरोध में ई-मेल एवं रजिस्टर्ड के माध्यम से संगठन ने अपना विरोध प्रकट किया है l प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रदेश में बेरोजगारी के चलते हजारों लाखों युवा बेरोजगार हैं जिससे उनके मन में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है यदि नियमित पदों को समाप्त कर आउटसोर्स पर भर्तियां पुलिस विभाग में की जाती हैं तो प्रदेश के लाखों युवा इसका विरोध करेंगे इसके साथ साथ आउट सोर्स मैं मध्य प्रदेश शासन के आरक्षण नियमों का कोई प्रावधान नहीं होने के कारण अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के युवाओं में अच्छी खासी नाराजगी मिल सकती है विज्ञप्ति में बताया गया है कि मध्यप्रदेश में केवल फरवरी माह में ही अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग के बेरोजगारों कर्मचारियों द्वारा 5 से 7 लाख से अधिक की संख्या में भोपाल पहुंचकर यह बताने मे सफल रहे हैं कि सरकार की संबिदा और आउटसोर्श आदि की नीतियों से प्रदेश के अनुसूचित जाति जन जाति एवं पिछड़ा वर्ग के युवा सरकार की नीतियों से दुखी हैं l इन वर्गों में शासन प्रशासन के प्रति कितनी नाराजगी है इसका आंकलन शायद साशन को नहीं है l यदि समय रहते प्रदेश सरकार प्रदेश के लाखों युवाओं और अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग के बेरोजगारों को सरकारी नौकरियां ऐसे ही खत्म कर आउट सोर्स पर भर्ती करती रही तो इन अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के युवाओं का विरोध, आक्रोश भविष्य में दिखाई पड़ेगा यह निश्चित है।
परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष इंजी ए आर सिंह, अजय झारिया, आर एन ठाकुर, बसंत खरे, जे पी नन्हड बौद्ध, ऐड.जयंती लाल जाटव,दशरथ अहिरवार, अजब सिंह, इंजी आशीष रायपुरिया, डॉ पी डी महंत, जी पी अहिरवार, एड बी एल हरोड, श्याम लाल दोहरिया,लक्ष्मण सिंह सिलोटे, डॉ के के बच्चन,ए के शाक्यवार,राज वीर अग्निहोत्री, के बी दोहरे, तरुण राजोरिया, बाल कुमारी, जे के मालवीय, चुन्नी लाल परमार,नरेंद्र नरबरिया, रमेश परिहार, महेश रत्नाकर,विक्रम अहिरवार, जितेंद्र कासोटिया,,
रमन अंब ,धर्मेंद्र सिंह सगर , शैलेंद्र सिंह उचाड़िया, मुकेश सिंघानिया,बलवंत मिलन , सुधीर कुमार, जिमी नरवरिया, सुधीर कुमार जाटव, विक्रम अहिरवार , भारत सिंह खन्ना, धीर सिंह कनेरिया, एम एस मरैया, सुरेश यादव,राम रतन जाटव, जी पी आर्य,आदि ने प्रदेश सरकार से नियमित पदों को समाप्त कर आउट सोर्स पर भर्तियां बंद करने की मांग की है l