पिपलिया मंडी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त मध्य प्रदेश के प्रभारी एवं गुजरात विधायक अर्जुन मोढवाडिया एवं मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल इंदौर के आज जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर आगमन पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अशोक खींची पिपलिया मंडी के द्वारा मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी प्रमुखता से प्रस्तुत की है।
पर्यवेक्षक से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता अशोक खींची ने बताया कि लगातार इस विधानसभा क्षेत्र में 20 वर्षों से पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर कर्मठता निष्ठापूर्वक से कांग्रेस पार्टी का काम ईमानदारी एवं सादगी के साथ कर रहा हूं।
अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज हमेशा 95% कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करते हैं। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र एवं मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 40 वर्ष बीत जाने के बाद भी एक बार भी मालवीय बलाई समाज के किसी भी व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया गया है।
प्रतिवर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन, कबीर महोत्सव, प्रतिभा सम्मान समारोह, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, श्रीमद्भागवत महापुराण कथा, नानी बाई का मायरा कथा, भव्य भजन संध्या एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित केंद्र एवं राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हमेशा धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन में सक्रिय रूप से मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी अगर प्रत्यक्षी बनाएगी तो सीट जीतकर देने की पूर्ण विश्वास दिलाता हूं। श्री खींची के समर्थन में मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अनेक युवाओं ने अपनी बात कही है।