देश-विदेश धार मध्यप्रदेश शिक्षा

धार। स्कूल के पहले दिन बच्चों को शिक्षिका ने बताया कि बाबा साहब अम्बेडकर ने शिक्षा के लिए कितना संघर्ष किया।

1 जुलाई 2023 शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय कोणदा में 1 से 5 तक के बच्चो का नएं सत्र की शुरुआत सर्वप्रथम संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी को सभी बच्चों ने नमन करके स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्री मति प्रियंका वानखेड़े द्वारा बाबा साहब के संघर्ष को समझाया गया,

की केसे बाबा साहब ने शाला में प्रवेश दिलाने के लिए संघर्ष किया और इसके साथ ही दिन का शुभारभ किया और बाद में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने सभी बच्चो का स्वागत कुमकुम तिलक लगाकर पाठ्यक्रम वितरित करके उपहार दिए।

सभी बच्चे छुट्टियों के बाद शाला में प्रवेश करने पर बहुश खुश हुए और शाला में नए प्रवेश लेने वाले बच्चो को इस्केच पेन का पैकेट और बैग देने का एलान किया इसी के साथ पढ़ाई के महत्व को भी समझाया गया।

साथ ही सभी से यही कहना है। शिक्षा सर्वो परी शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दुनियां में जीत हासिल करेगा नए सत्र में सभी छात्र छात्राओं का हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन है श्री मति प्रियंका वानखेड़े शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय कोणदा तहसील कुक्षी जिला धार।

About The Author

Related posts