समग्र पोर्टल से शीघ्र जोड़ा जाये गाँव का नाम-सुमित नर्रे
कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर। सिहोर संजय सोलंकी की रिपोर्ट
सीहोर। सीहोर जिला मुख्यालय के आदिवासी बाहुल्य ग्राम देवली में व्याप्त समस्याओं को लेकर आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुमित नर्रे के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। सुमित नर्रे के द्वारा ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि ग्राम देवली में लगभग 1500 जनसंख्या की आवादी है, यहाँ पर जो पानी टंकी बन रही है वह आवादी के हिसाब से बहुत छोटी टंकी है, जिससे ग्रामीणों की पानी की समस्या का समाधान नही हो पायेगा, अतेव बड़ी टंकी का निर्माण कराया जावे। साथ ही सम्रग पोर्टल पर गाँव का नाम दर्ज किया जावे। गाँव में बच्चों की सख्या अधिक है से मिडिल स्कूल संचालित कराया जावे।
मिनी आगनबाड़ी से बड़ी आगनबाड़ी की जावे। समस्त प्रशासकीय दस्तावेजों में गाँव का नाम जोड़ा जावे। देवली में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जावें। ग्राम देवली में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित की जावे। बच्चों के लिये गाँव में खेल मैदान का निर्माण किराया जावे।
गाँव में प्रथमिक स्वास्थ केन्द्र का निर्माण कराया जाने की मांग की गई है। साथ सुमित नर्रे ने चैतावनी भी दी है कि यदि उक्त समस्याओं का समय रहते निराकरण कर नही किया गया तो 15 दिवस उपरांत धरना आन्दोलन किया जावेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में आदिवासी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुख देव भावसार, दीपक, फुलसिंह, रामसिंह, सोनासिंह, बाया सूल्या, देवकीबाई, सोना बाई, लीला बाई, रेखा बाई, सुमित्रा बाई, अमन सिराम, अंकित उईके, प्रिंस ठाकुर, लल्ला ठाकुर, रामकुँवर, विमला बाई, गुलाब बाई, सुलोचना बाई सहित अनेक ग्रामवासियों के साथ आदिवासी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।