क्राइम भिंड

गोहद चौराहा पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान स्विफ्ट कार से 20 किलो 19 ग्राम चाँदी पकड़ी

कबीर मिशन समाचार पत्र भिण्ड

भिण्ड.गोहद चोराहा पुलिस द्वारा सरप्राइज चेकिंग के दौरान कार में रखकर ले जाई जा रही चांदी जब्त की।दिनांक 07.02.24 को थाना गोहद चौराहा वाहन चैकिंग में पुलिस अधीक्षक भिण्ड डाँ असित यादव के आदेश अनुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड संजीव कुमार पाठक एवं एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह थाना प्रभारी द्वारा मय बल के भिण्ड ग्वालियर हाईवे मार्ग पर गोहद चौराहा थाने के सामने वाहन चैकिंग लगाई गई थी ।

जिसमें संदिग्ध वाहनो को चैक किया जा रहा था तभी ग्वालियर तरफ से एक स्विफ्ट कार क्र0 MP07ZG2218 अत्याधिक तेजी से आ रही थी जिसे रोक कर कार में बैठे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसके द्वारा अपना नाम बृजेश कुमार पुत्र रामकिशन ताम्रकार उम्र 52 साल नि0 बडा बाजार गोहद का होना वताया एंव उसकी स्विफ्ट कार की चैकिंग की गई गाडी की डिग्गी में दो बैग रखे थे जिसे पुलिस ने चैक किया तो उसमें पाँच सिल्ली के टुकडे चाँदी के रखे मिले एंव रसीद रखी मिली जिसमे रखी चांदी का बजन करीवन 20 किलो 019 ग्राम कीमत करीवन 14,62,890 रूपये का होना पाई गई पुलिस ने चांदी मिलने की सूचना आयकर विभाग को दे दी है।

आगामी कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा की जावेगी। कार्यवाही में मुख्य रूप सेनिरी० सुधीर सिंह कुशवाह, का०सउनि० वनवारी लाल सविता, का० प्रआर0 शिवराम सिंह तोमर, आरक्षक गण राघव वघेल,भानू सिहं तोमर,सर्वेश, पंकज जादौन,राम कुमार तोमर,चालक मान सिहं सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।

About The Author

Related posts