कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी की रिपोर्ट
धार- लाड़ली बहनों को स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन से जोड़ें। साथ ही ग्राम आरोग्य समिति, मातृ सहयोगिनी समिति के साथ लाड़ली बहनों की ग्रामों में संयुक्त बैठक करें और स्वास्थ लक्ष्यों को हासिल करने पर चर्चा करें। ये निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव भी मौजूद थे। उन्होंने निर्देश दिए की आंगनवाड़ी और आशा के डेटा गर्भवती पंजीयन में मिलना चाहिए। जहां समग्र आईडी नही बन रही हैं, वहां पंचायत सचिवों की ड्यूटी लगाएं।
ग्राम स्तर पर तदर्थ समिति एवं अन्य विभाग पंचायत, महिला बाल विकास विभाग, पीएचई विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित कर ग्राम की समस्या गांव में हल होना चाहिए। साथ ही सभी मैदानी कर्मचारियों उपस्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित रहें। गर्भवती महिलाओं के पंजीयन में जहां पलायन की स्थिति ज्यादा है। वहां पर मैदानी कर्मचारियों के माध्यम से सबसे ज्यादा एंट्री करवाए। इसके लिए संबंधित कि रेडक्रॉस से प्रूरस्कार स्वरूप 50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए की इन सभी कार्य में खराब प्रदर्शन करने वालों पर कार्यवाही भी करें। साथ ही सरदारपुर बीएमओ द्वारा गर्भवती पंजीयन कम होने पर उन्हें नोटिस जारी करें और धार शहरी, नालछा, निसरपुर कार्य में सुधार लाएं। टांडा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाए। उसमें समस्त प्रकार की बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। सिकल सेल कार्यक्रम अंतर्गत जन समुदाय में प्रचार प्रसार करवाएं।
उन्होंने निर्देश दिए की राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस 12 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। जिसमे समस्त 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की टैबलेट खिलाई जाएगी। साथ ही 19 से 49 वर्ष तक कि महिलाओं को भी टैबलेट खिलाई जाना है। मिशन इन्द्र धनुष अंतर्गत शत प्रतिशत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है। मातृत्व स्वास्थ कार्यक्रम अंतर्गत कम प्रगति होने पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी को नोटिस जारी करें। उन्होंने क्लाइमेट चेंज में एपिडेमियोलॉजी को निर्देश दिए कि कैंसर पर रीसर्च करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें और बचाव के क्या कारण है, डेंगू मलेरिया में सरदारपुर, तिसगांव में सर्वाधिक केस निकले है जहाँ पर जनपद सीईओ जाकर देखें।