आगर-मालवा मध्यप्रदेश राजनीति

आगर मालवा- आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर अन्तर-राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में आवंछित गतिविधियों की रोकथाम हेतु बैठक आयोजित

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा


आगर-मालवा एवं झालावाड़ जिले के कलेक्टर-एसपी हुए शामिल


आगर-मालवा,24 अगस्त/आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्नं सम्पन्न करवाने हेतु अन्तर-राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में आवंछित गतिविधियों की रोकथाम हेतु गुरूवार को आगर-मालवा एवं झालावाड़ जिले के कलेक्टर-एसपी के मध्य गुगल मीट से समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कौरी तथा झालावाड़ जिले के कलेक्टर-एसपी शामिल हुए।

बैठक में मध्यप्रदेश एवं राजस्थान राज्य के सीमावर्ती क्षैत्रों में अवैध मदिरा, हथियार एवं अन्य सामग्री के उत्पादन, संग्रहण एवं परिवहन पर नजर रखते हुए उनकी रोकथाम करने, मतदान के दौरान अपराधिक तत्वों की रोकथाम, जिलों की सीमा पर चैकपोस्ट बनाने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने हेतु चर्चा की गई। बैठक में दोनों जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित हुए।

About The Author

Related posts