कबीर मिशन समाचार।
नीमच। जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के बाहर उस वक्त माहौल बन गया। जब बाछड़ा समुदाय के दो घुटो में विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा हुआ कि लाठी, पत्थर बाजी और लातघुसे भी चले। मिली जानकारी के अनुसार नीमच सिटी थाना अंतर्गत आने वाले गांव जेतपुरा और हिंगोरिया निवासी बाछड़ा समुदाय के गोविंद और मुकेश के बीच पुराना विवाद होने के कारण चौथखेड़ा पर समाज की पंचायत स्तर पर समझाइश चल रही थी। जिसके बाद पंचायत में मामला मारपीट तक पहुंच गया। और सिटी पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची। और नीमच सिटी थाने लाये गए। पुलिस द्वारा एक पक्ष सुनील पिता रामु बैरागी, रोहित पिता ज्ञानसिंह, चिंटू, सुमित सभी निवासी जेतपुरा को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लाये गए थे। और दूसरा पक्ष के रेखा बाई पति रोशन चौहान उम्र 27 और रोशन चौहान निवासी हिंगोरिया को भी मेडिकल के लिए लाए हुए थे। उसी दौरान दोनों पक्षों में जिला अस्पताल के बाहर विवाद हो गया और पत्थर बाजी भी हुई जिसके बाद केंट थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले गई। जिसके बाद संबंधित थाने पर दोनों पक्षों को भेजा गया। जहां दोनों पक्षों द्वारा शिकायत की जा रही है।