प्रभारी मंत्री श्री चौहान
जल गंगा संवर्धन अभियान में नई जल संरचना का निर्माण एवं पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार करे कबीर मिशन -संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा आगर मालवा 5 अप्रैल। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले, सभी योजनाओं में धरातल पर कार्य हो, जिलेवासियों की बेहतरी के लिए
जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी लोकहित में समन्वय से कार्य करें, यह बात अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला योजना समिति की बैठक में कही। प्रभारी मंत्री श्री चौहान ने शासकीय योजनाओं एवं कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह द्वारा जिले की प्रगति व पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन की जानकारी बैठक में दी गई।
प्रभारी मंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्षा के जल को सहेजने हेतु संचालित प्रदेश व्यापी जल गंगा संवर्धन अभियान में जिले में अच्छा कार्य हो, भूमिगत जल बढ़ाने हेतु सामूहिक प्रयास किए जाये, जन सहयोग से पुरानी व ऐतिहासिक महत्व की जल संरचना कुआ, बावड़ी, तालाब आदि के गहरीकरण, सौंदर्यीकरण के कार्य अभियान में किए जाकर उन्हें पुनर्जीवित करे। जल संरचनाओं के
आसपास साफ सफाई करवाए, अतिक्रमण हो तो हटवाए तथा नई जल संरचना का निर्माण करवाया जाए। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों की जल संरचनाओं को राजस्व रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाए। उन्होंने कहा कि शासकीय भवन पर रेनवाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण करवाया जाए। स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर एवं 1 लाख लीटर क्षमता के टैंक का निर्माण करवाएं ।
प्रभारी मंत्री श्री चौहान ने कहा की ग्रीष्म काल में पेयजल व्यवस्था अच्छी हो, कहीं पर पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए पहले से ही व्यवस्था करें। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए जल निगम के अधिकारी को निर्देश दिए की हर घर नल जल योजना के अंतर्गत रोड रेस्टोरेशन का कार्य गुणवत्ता पूर्ण व समय पर किया जाए। हर घर नल से जल देने का कार्य जून माह तक अनिवार्य रूप से पूरा कर ले।
प्रधानमंत्री श्री चौहान ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि किसानों की विद्युत वोल्टेज संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाए। पीएम कृषक योजना, पीएम सूर्य योजना आदि में कार्य होने के बाद किसानों को पूर्ण रूप से वोल्टेज मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि झूले हुए विद्युत तारों के कारण आगजनी होने से किसानों
को नुकसानी नहीं उठाना पड़े, इसके लिए मैदानी अमले से सर्वे करवाकर विद्युत तारों को व्यवस्थित करवाए। विद्युत संबंधी प्रोजेक्ट में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि जो विद्युत उपभोक्ता अपना विद्युत बिल जमा नहीं करें, केवल उन्हीं की विद्युत प्रदाय बंद की जाए पूरे गांव की लाइट नहीं काटे। उन्होंने कहा कि विद्युत बिल जमा
नहीं करने पर किसी भी गांव की विद्युत प्रदाय बंद करने से पूर्व गांव के सरपंच तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को पहले सूचित करें तथा उनके समन्वय से बिल का भुगतान करवाए। प्रभारी मंत्री श्री चौहान ने समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए की खरीदी केंद्र पर किसानों से मधुर व्यवहार रखें, किसानों को खरीदी केंद्र पर किसी प्रकार
की समस्या ना हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से बना कर रखें। खरीदी केंद्र पर किसानों के लिए पेयजल, छांव, बैठक व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था रखी। सभी किसानों से समय पर खरीदी करें एवं भुगतान भी समय पर किया जाए। उन्होंने गेहूं के उपार्जन, भंडारण एवं परिवहन के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
प्रभारी मंत्री श्री चौहान ने स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन
की योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभ दिया जाए। अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर रखे, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। जनप्रतिनिधि द्वारा आमजन संबंधी समस्या लेकर आने पर प्राथमिकता देकर उनका निराकरण करें।
बैठक में विधायक श्री मधु गहलोत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नाबाई चौहान, जिलाध्यक्ष श्री ओम मालवीय, श्री भैरू सिंह चौहान, दिनेश परमार, नीलेश पटेल,
बाबूलाल बीजपारी, मुकेश केलकर, महेश शर्मा,पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एसडीएम आगर श्रीमती किरण बरबड़े, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मनीषा कौल, अधीक्षक भू अभिलेख सुश्री प्रीति चौहानसहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।