कजलास से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
कजलास ।ग्राम पंचायत कजलास मे भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं रही ग्राम पंचायत कजलास के समसान मे बनी बाउंड्रीवाल मे हर 10 फिट पर दरार पड़ चुकी है दीवार फट चुकी है कई जगह तो दीवार अलग हो गई है लाखो रु की लागत से बनी बाउंड्रीवाल चढ़गई भ्रष्टाचार की भेट ग्राम पं. कजलास मे भ्रष्टाचार यही नहीं रुकता बाउंड्रीवाल के पास बनी नाली निर्माण भी चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट नाली निर्माण भी गुणवत्ता विहीनसामग्री से किया गया है नाली निर्माण मे डस्ट का उपयोग किया गया कई जगहा पर गोबर के ढेर पर निर्माण कर दिया गया।
जो की स्पष्ट रूप से अंदर दिखाई देता है ग्राम पं. कजलास मे भ्रष्टाचार यही रुकने का नाम नहीं लेता ग्राम पं. मे बने सेग्रीगैसन सेट के चददर भी गायब है ग्राम पं. कचरा सेग्रीगेसन सेट के अंदर डालने की जगहा बहार खुले मे फेकते है स्वछ भारत मिशन की भी धज्जिया उड़ा दी ग्राम पंचायत कजलास ज़ब हमारे रिपोर्टर ने इस विषय पर सरपंच से बात की तो उन्होंने कहा की आपसे जो बन पढ़े वो करलो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता मेरे कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता कौन देता है ऐसे भृष्ट लोगो को संरक्षण जो ऐसे खुलेआम भ्रष्टाचार करते है।