दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट।
विश्व शक्ति पीठ पीतांबरा माई जहां विराजमान वह शहर जिसे मंदिरों की नगरी कहा जाता है वहां की भ्रष्ट नगर पालिका देश की धरोहर प्राचीन कुएं बने हुए हुए नगर पालिका की वजह से आज कचरे की ढेर में तब्दील होते हुए दिख रहे है किसी भी कुएं में कचरा के अलावा कुछ भी नहीं दिखता है।
और किसी भी कुएं में ना बाउंड्री है ना लोहे का जाल है किसी भी समय किसी के साथ बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है एवं कचरा की वजह से डेंगू मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों का लार्वा बना रहे है क्योंकि गर्मी बहुत है और इन प्राचीन कुएं की सफाई नगर पालिका द्वारा जल्द से जल्द कराई जाए तो कई वार्डों में पानी की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी और देश के प्राचीन हुए सुरक्षित हो जाएंगे