भिंड

पेड़ पौधों के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती : शर्मा

अत्याधिक वृक्ष लगाने वाली कंपनियों को समाजसेवी शर्मा ने किया सम्मानित

कुशल जैन संवाददाता मालनपुर जिला भिंड

मालनपुर -औधोगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित कुछ कंपनियां हरा भरा और सुंदर मालनपुर बनाने अत्याधिक वृक्षारोपण कर रही हैं ऐसी ही कंपनियों को सम्मानित करने मालनपुर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु दत्त शर्मा द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को उन्होंने जमुना ऑटो इंडस्ट्रीज के एचआर हेड महेंद्र सिंह, वीआरएस (पारस) के वरिष्ठ प्रबंधक सुधीर हरदेनिया, स्टर्लिंग( नोवा) के जीएम आदित्य शुक्ला, सूर्या रोशनी के जीएम मुकुल चतुर्वेदी , एसआरएफ के पर्सनल मैनेजर संतोष पाठक , सुप्रीम पीपीडी के एचआर मैनेजर योगेश सिंह चौहान, इनवर्टर शुगर के जीएम पंकज दीक्षित को कंपनी परिसर

और आसपास अत्याधिक वृक्षारोपण करने के लिए मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और धन्यवाद दिया इस अवसर पर समाजसेवी शर्मा ने कहा की आप लोगों ने हरा भरा सुंदर और स्वच्छ वातावरण के उद्देश्य से सर्वाधिक वृक्षारोपण किया है जो काबिले तारीफ है उन्होंने कहा कि आप लोगों की तरह अन्य कंपनियां भी इस कार्य में सहभागिता करें तो वह दिन दूर नहीं जब मालनपुर नगर हरा भरा सुंदर और मनमोहक दिखेगाl

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में हम सभी ने ऑक्सीजन की महत्ता को भलीभांति समझा है। पेड़-पौधे हमसे कुछ लिए बिना ही मुफ्त में ऑक्सीजन देते हैं। पेड़-पौधों के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। इससे हमारी भाषा, परंपरा, सांस्कृतिक, धार्मिक व सामाजिक आधार जुड़ा हुआ है। वृक्षों में देवताओं का वास होता है। तुलसी, बरगद, पीपल, साल आदि वृक्षों की देवी-देवताओं के रूप में पूजा की जाती हैl

पेड़-पौधों की रक्षा बहुत ही जरूरी है। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध ऑक्सीजन मिलता रहे। अत्याधिक पेड़ पौधे लगाने वाली कंपनियों में मॉडलेज ( कैडबरी) मोंटेज (फ्लेक्स), गोदरेज, पी सी कॉस्मा (डॉ सोप) मार्वल विनाइल, शिव शक्ति टैंक, सन फार्मा, सूर्या हाई मास्ट, टेवा एपीआई, संघवी फूड्स, एमजी रबर, कर्लोन, क्रॉन्पटन इत्यादि कंपनी प्रबंधकों को भी सम्मानित किया जाएगा

About The Author

Related posts