मोबाईल वापस मिलने पर मोबाईल मालिक के चेहरे पर लौटी मुस्कान
दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेंद्र मिश्रा को मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन लगातार प्राप्त हो रहे थे। दतिया पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त आवेदनों पर कार्रवाई कर उन्हें ट्रेस करने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे को निर्देशित किया ।
अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा दतिया साइबर सेल टीम को गुम हुए मोबाइलों को ट्रेस कर शीघ्र बरामद हेतु लगाया गया । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन में उप निरी. नंदिनी शर्मा द्वारा मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों पर तुरंत कार्यवाही करते हुए विभिन्न कंपनियों के मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया गया।
सायबर सेल की टीम ने लगभग 12, लाख रुपये क़ीमत के 45 मोबाइल बरामद किए जो वनप्लस, रियलमी, वीवो, ओप्पो सैमसंग आदि कंपनियों के है जिनकी आज दिनांक 09-05-2024 को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कांफ्रेंस में दतिया पुलिस के अधिकारियों एवं सायबर की टीम द्वारा मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया।
बरामद किए गए उक्त मोबाइल धारकों में कुछ ऐसे लोग भी थे जो मोबाइल गुमने के समय से नया मोबाइल नहीं ख़रीद पाए एवं कुछ लोगों ने मोबाइल EMI पर ख़रीदा था। दतिया शहर में रहने वाली श्रीमती लाली देवी ने बताया कि लगभग 3 माह पूर्व मेरा मोबाइल बाज़ार में गुम हो गया था जो की साइबर सेल ने मुझे वापस कर दिया तो अत्यंत ख़ुशी हुई !सभी मोबाइल धारकों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं साइबर सेल की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया द्वारा साइबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु उचित पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की। मेहनत और लगन से उक्त मोबाइलों की रिकवरी में उनि. नंदनी शर्मा आर. राहुल दांगी आर. विवेक दुबे आर. प्रशांत शर्मा आर. बीरेन्द्र ओझा आर. शुभम यादव का सराहनीय योगदान रहा। दतिया पुलिस सदैव आपके साथ