कबीर मिशन समाचार जिला गाडरवारा
गाड़रवारा- आज भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कहते है की मध्यप्रदेश सबजे सुरक्षित राज्य हे जिसमे कानून व्यवस्था मजबूत है मगर जमीनी स्तर पर देखे तो आज भी दलित 1%भी सुरक्षित नही है क्योंकि आए दीन मध्यप्रदेश में कही घटना सामने आ रही हैं,मामला गाडरवारा का हे जहा महाराणा प्रताप कॉलेज में प्रोफेसरो ने मिलकर एक दलित छात्र को बन्द कमरे में की दलित छात्र के साथ जमकर मारपीट लात मुक्कों और घूसो से की मारपीट की वही । छात्र की नाक और मुंह में आई गंभीर चोट छात्र इस वक्त थाना गाडरवारा के पास खड़ा है लेकिन कॉलेज प्रशासन के दबाव में उक्त छात्र को ही डराया धमकाया जा रहा है।
साथ ही उसे पर कानूनी धाराओं में कार्यवाही करवाने के लिए उसको धमकी दी जा रही है दलित छात्र के साथ तीन प्रोफेसर ने कॉलेज के कमरे में बंद करके की मारपीट बिना किसी जानकारी और पुछताछ बात किए बिना ही जातिगत आधार पर तीनों प्रोफेसर ने मिलकर छात्र के साथ जबरदस्त मारपीट करना शुरू कर दिया।
उक्त छात्र अत्यधिक गंभीर स्थिति में है और घबराया हुआ है ऐसे में अगर किसी तरह का घटना घट हो जाती है तो उक्त कार्य के लिए उक्त प्रोफेसर ही जवाबदार होंगे