दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में गंभीर प्रकृति संबंधी अपराधों के शीघ्र निराकरण व आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी सेवढा अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं उनकी टीम के द्वारा 10.09.24 को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण आज दिनांक 10.09.24 को थाना इंदरगढ पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दोहर एक महिला की हत्या हो गयी है। मौके पर थाना इंदरगढ पुलिस के पहुचने पर मृतिका श्रीमती पूजा कुशवाह के भाई फरियादी धर्मेन्द्र कुशवाह निवासी बड़ौनी द्वारा रिपोर्ट की जिसमें फरियादी द्वारा बताया गया। कि मेरी बहिन पूजा कुशवाह निवासी ग्राम दोहर पर उसका देबर राजू कुशवाह बुरी नियत रखता था, जिसकी शिकायत मेरी बहिन ने कई बार घर पर की थी, आज दिनांक 10/06/24 को सुबह करीब 5 बजे मृतिका के परिजनो को सूचना प्राप्त हुई कि बहिन पूजा की उसके घर दोहर में राजू कुशवाह ने हत्या कर दी है। घर के अन्दर मेरी बहिन की लाश आंगन में पड़ी थी, जिसका गला कटा था, सीने पर गोदने के निशान थे।
मुझे व परिवार बालो को देखकर राजू कुशवाह व उसके पिता हरगोविन्द कुशवाह वहां से भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से राजू कुशवाह व हरगोविन्द कुशवाह के विरुद्ध धारा 103(1), 61(2), 238, 3(5) बीएनएस के तहत देहाती नालसी लेख कर असल अपराध क्रमांक 342/24 धारा 103(1), 61(2), 238, 3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस कार्यवाही अपराध गंभीर प्रकृति होने से थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ट अधिकारियो को घटना से अवगत कराया गया जिस पर एसडीओपी सेवढा अखिलेश पुरी गोस्वामी और एफएसएल अधिकारी द्वारा पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं थाना प्रभारी को आरोपियों की तलाश हेतु निर्देशति किया आरोपियो की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी द्वारा टीम बना कर ग्राम दोहर एवं कस्बा इंदरगढ में जगह जगह दबिश दी गई।
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपराध के आरोपी ग्वालियर रोड़ पर पुरानी तहसील के पास कही जाने की फिराक में खड़े है। बाद मुखबिर की सूचना पर ग्वालियर रोड़ पुरानी तहसील के पास पहुंचे तो पुलिस को देखकर दो व्यक्ति भागने के प्रयास करने लगे जिन्हे घेरकर पकड़ा नाम पता पूछा तो दोनो ने अपना नाम राजू पुत्र हरगोविन्द कुशवाह उम्र 30 साल एवं हरगोविन्द पुत्र आलम कुशवाह उम्र 59 साल निवासीगण ग्राम दोहर का होना बताया आरोपियों से अपराध सदर के संबध में पूछताछ की गई। जुर्म करना स्वीकार किया बाद आरोपी राजू कुशवाह एवं हरगोविन्द कुशवाह को दिनांक 10/09/24 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपी राजू कुशवाह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार (हसिया) जप्त किया गया। सराहनीय भूमिका निरीक्षक उपेन्द्र दुबे थाना प्रभारी इंदरगढ, उनि अवतार सिंह यादव, उनि मुरारी शर्मा, सउनि मनीष अतरौलिया, प्रआर 640 ब्रजराज तोमर, आर.215 भूपेन्द्र राणा, आर. 764 भानुप्रताप दुबे, आर 689 रमेश अर्गल, आर 268 प्रवीण परिहार, आर. 415 भानु कौरव की सराहनीय भूमिका रही