दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। पुलिस अधीक्षक जिला दतिया वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा फरार गिरफ्तारी/स्थाई आरोपीयों की धड़पकड़ करने संबंध में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत के निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसई एवं उनकी टीम के द्वारा आरोपी वारंटियों की धरपकड़ अभियान के चलते करीब एक साल से फरार चल रहे 02 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार है कि आज दिनांक 09.09.24 को माननीय न्यायालय दतिया के प्रकरण क्र. 1771/22 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि में आरोपी स्थाई गिरफ्तारी वारंटी जो कि करीब एक वर्ष से फरार चल रहे थे जिनके गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय दतिया द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये थे।
मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी स्थाई वारंटी 1. अनिल पुत्र जगदीश अहिरवार उम्र 34 साल, 2. जगदीश पुत्र भग्गू अहिरवार उम्र 49 साल निवासीगण लखनपुर को उनके निवास स्थान ग्राम लखनपुर पिछोर रोड थाना बसई को उनके घर ग्राम लखनपुर से आज दिनांक 09.09.24 को गिरफ्तार कर आरोपी वारंटियो को माननीय न्यायालय दतिया पेश किया गया, सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी बसई उनि सच्चिदानंद शर्मा, प्रआर. 204 नीरज शर्मा, प्रआर. 83 सुरेंद्र, आर.45 गौरव ग्वाला, आर.461 हेमराज शिवहरे, आर.894 अमित मिश्रा, आर. 430 दीपेश टैगोर, आर.957 अजय यादव की अहम भूमिका रही।