दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिये गए निर्देशों के पालन में आगामी 26 अगस्त 2026 को जन्माष्टमी पावन पर्व के आयोजन हेतु जिले के मंदिरों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, शासकीय एवं अशासकीय विधालयों, महाविधालयों में व्याख्यान इत्यादि आयोजित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में आगामी जन्माष्टमी पावन पर्व के आयोजन हेतु कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में आज 23 अगस्त 2024 को प्रातः 11 बजे से न्यू कलेक्टेड कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है।