दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई आज न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में की गई। आज आवेदन करताओ द्वारा जनसुनवाई में लगभग 120 आवेदन प्रस्तुत किए। जिसपर कलेक्टर संदीप माकिन ने आवेदनों पर कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र ही समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया।जनसुनवाई में आवेदन सीमांकन, सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने, पात्रता पर्ची में नाम जुड़वाने, प्रधानमंत्री आवास दिलाने के अधिकांश आवेदन प्राप्त हुए।जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव, अतिरिक्त सीईओ धनंजय मिश्रा, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघाई सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।उनाव निवासी सुंदरलाल *साहू ने आवेदन दिया कि उनाव से झांसी मार्ग पर पुल है। उस पुल के पूरे द्वार पर कम्बोदनी लग जाने के कारण द्वार बंद हो गए है। अतः पुल के द्वार की साफ-सफाई करवा दीजिए।
कलेक्टर ने उनाव तहसीलदार को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इंदरगढ़ निवासी नरेंद्र कुशवाहा ने आवेदन दिया कि मेरे नाम से मौज इंदरगढ़ में सर्वे नंबर 860/1, 930/2, 943 कुल रकबा 0.41 हेक्टर जमीन है मैंने लगभग 2 वर्ष पूर्व में आवेदन दिया था की नक्शा में तरमीम करने को लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। कलेक्टर ने इंदरगढ़ तहसीलदार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।विण्डवा निवासी तहसील भांण्डेर संतोष शर्मा ने आवेदन दिया कि ग्राम विण्डवा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर भर्ती बिना विज्ञप्ति के महिला बाल विकास भाण्डेर ने कर दी है जिसका शासन नियमानुसार ना विज्ञापन एवं प्रचार प्रसार किए बिना ही भर्ती कर दी गई है। कलेक्टर ने जांच कर निराकरण के दिए निर्देश। बिलौनी वासी बाला प्रसाद अहिरवार, चिंटूराम, कल्ली, नवाब, मुलायम खंगार, महेश खंगार, काशीराम, सीताराम ने आवेदन दिया कि मेरे को 2002-03 में पट्टा दिया गया था
भूमि स्थित मौजा बिलौनी के आरजी सर्वे नंबर 914, 916, 918, 919 है और सभी पत्तेदारियों को भू अधिकार ऋण पुस्तिका प्रदान की गई थी लेकिन 2011 में कंप्यूटरीकरण होने के कारण प्रार्थी गणों का नाम भू स्वामी कालम में छोड़ दिया गया था और शासकीय अंकित कर दी गई। कलेक्टर ने एसडीएम दतिया को जांच कर निराकरण के लिए निर्देश।ग्राम सिनावल निवासी रामसखी ने आवेदन दिया कि मैं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हूं तथा मध्य प्रदेश शासन द्वारा मेरे को राशन कार्ड प्रदान किया गया है। मेरे दो पुत्र है एक पुत्री है जिसमें एक पुत्र का देहांत हो गया है और पुत्री का विवाह हो गया है जिन सभी का पात्रता पर्ची में नाम भी है मृतक पुत्र का नाम कटवाने के लिए तथा दूसरे पुत्र का नाम जुड़वाने एवं उसकी *पत्नी का नाम जुड़वाने के लिए पंचायत सेक्रेटरी को आवेदन दिया था लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कलेक्टर ने 7 दिन के अंदर निराकरण के दिए निर्देश।