दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट दतिया पेट्रोलियम एसोसिएशन जिला दतिया द्वारा जिला कलेक्टर संदीप कुमार माकिन को दिया ज्ञापन। दतिया पेट्रोलियम एसोसिएशन दतिया के महासचिव मानवेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि दतिया में अवैध रूप से डीजल पेट्रोल जगह-जगह जैसे उनाव रोड, बस स्टैंड, नगर पालिक कॉम्प्लेक्स, तलैया मोहल्ला, लाला का ताल सांची पालर, भांडेर रोड चौराहा, एवं छोटी छोटी गुमटियों पर हर जगह पेट्रोल आसानी से मिल रहा है एवं हजारों लीटर ड्रामों में भरकर झांसी से लेकर आते है और पेट्रोल डीजल कम रेट में खुलेआम हर जगह बेच रहे है
जिससे पेट्रोल पम्प पर कम लोगो के आने से हमारे पेट्रोल पम्प बन्द होने की स्थिति में निर्मित होने को है और दतिया एक विस्फोटक धरातल पर जी रहा है कभी भी बैतूल जैसी बड़ी घटना दुर्घटना हो सकती है। पहले भी हमारे द्वारा जिला कलेक्टर संदीप कुमार माकिन को ज्ञापन दिया था लेकिन आश्चर्य की बात है कि कार्यवाही तो हुई। लेकिन उसके एक धंटे बाद पुनः फिर से पेट्रोल सभी जगह खुले में बिकने लगा।