दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। जिले में भारी वर्षा के चलते जर्जर मकानों को तुड़वाया जा रहा है जिससे केई जनहानि न हो
कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने स्वयं जाकर जर्जर मकान के आस-पास के घरों में लगाए ताले। दतिया जिले में विगत दिनों से हो रही भारी वर्षा के चलते कलेक्टर संदीप कुमार माकिन द्वारा जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही प्रशासनिक टीम द्वारा जो भी मकान/इमारत जर्जर स्थिति में है उन्हें तुड़वाया जा रहा है, जिससे भारी वर्षा के कारण कोई घटना/हादसा होने की स्थिति न उत्पन्न हो पाए। इसीक्रम में आज कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने राजगढ़ चौराहे के आस-पास के इलाके में जर्जर मकानों/इमारतों के पास बने घरों में स्वयं जाकर ताला लगाया गया।
क्योंकि उनकं संज्ञान में आया था कि जिन लोगों के घर राजगढ़ चौराहे के पास बने है वे होटल तथा लॉज से वापस अपने घर की ओर लौट रहे है। कलेक्टर माकिन ने उन्हे हिदायत भी दी कि जब तक भारी वर्षा की स्थिति बनी है तब तक कोई भी यहां बने मकानों में नहीं रहेगा। विदित है कि प्रशासन द्वारा लोगों को ठहरने के लिए कई जगह मैरिज गार्डन, होटल, लॉज की व्यवस्था अतिवृष्टि के चलते पहले से की जा चुकी है। इस दौरान उनके साथ एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई, एसडीओपी प्रियंका शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी दतिया नगेन्द्र सिंह गुर्जर मौजूद रहे।