दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। तालाबों का पानी निकासी में बरते सावधानी – कलेक्टर सभी व्यवस्थाएं रहे चाक चौबंद दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने अपनी राजस्व एवं पुलिस टीमों के साथ दतिया में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजस्व एवं पुलिस टीम को सख्त निर्देश दिए। कि तालाबों का पानी जो बढ़ गया है उसकी निकासी ऐसे की जाए जिससे किसी भी नागरिक को जनहानि एवं आर्थिक नुकसान नहीं हो। उन्होंने पानी की निकासी के समय विशेष सावधानी बरतने की बात कही, निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संदीप माकिन एवं पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने अपनी-अपनी टीमों को निर्देश दिए कि तालाबों का पानी निकासी के पूर्व निचली बस्ती में निवासियों के सूचित कर दिया जाए कि वह अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे
और समय रहते ऐसी स्थिति में वहां से दूर हो जाए। उन्होंने कहा कि पानी निकासी के समय सभी व्यवस्थाएं पूर्व में चाक चौबंद कर ले। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने बीएसएफ की टीमों से भी कहा कि जो भी कार्य पूर्ण सावधानी पूर्वक करें। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को कहा कि तालाबों के पानी की निकासी के कार्य में जो भी परेशानी अथवा किसी भी चीज की जरूरत पड़े तत्काल जिला प्रशासन को सूचित किया जाए। इस मौके पर अपर कलेक्टर विनोद कुमार भार्गव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण एवं राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।