दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। विधायक राजेंद्र भारती के निवास पर आयोजित हुई प्रेसवार्ता। प्रेसवार्ता में विधायक भारती ने प्रशासन पर लगाये आरोप। उन्होंने कहा दतिया में जब से विकास पुरुष आये है। तब से भ्रष्टाचार एवं लूट के कारण जनता को प्राकृतिक कम मानव जनित संकट का सामना करना पड़ रहा है। यदि मौसम विभाग की घोषणा के पश्चात जिला प्रशासन ने कमजोर रर को गिरा दिया होता तो एक ही परिवार के सदस्यों को अपनी जान नहीं गंवाना पड़ती।
भाजपा नेता ने अपने रिश्तेदार की लॉ कॉलेज की बिल्डिंग को बचाने के लिए गलत तरीके से पीडब्ल्यूडी की सड़क को गैर तकनीकी तरीके से काट दिया। जिससे लाल के ताल के नीचे रहने वाले सैंकड़ों लोगों का जीवन संकट में पड़ गया। जनता की मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कल 16 सितंबर को किला चौक पर धरना प्रदर्शन किया था। प्रेसवार्ता के दौरान सुरेश झा, अजय शुक्ला, राधाबल्लभ सरवरिया, बृजमोहन शर्मा, अभिषेक तिवारी, जाकिर मंजूरी सहित आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।