दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया ऋषि कुमार सिंघई ने कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के दिए गए निर्देशन में दतिया तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर अत्याधिक वर्षा होने के कारण दतिया गिर्द स्थित खलकापुरा दतिया राजगढ़ के पीछे दीवार (रर) गिरने से कच्चा मकान पूर्णतः नष्ट हो गया है। जिसमें 7 लोगों की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री द्वारा घोषित अनुदान सहायता राशि 7 लोगों को स्वीकृत की गई है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को चार-चार लाख रूपये की राशि मिलेगी।
जिन व्यक्ति को यह राशि मिलेगी उनमें प्रभा पत्नी किशन वंशकार निवासी खलकापुरा केा 4 लाख रूपये, किशन पुत्र पन्नालाल वंशकार निवासी खलकापुरा को 4 लाख रूपये, राधा पुत्री निरजन वंशकार निवासी खलकापुरा को 4 लाख रूपये, निरंजन पुत्र तुलसी वंशकार निवासी खलकापुरा को 4 लाख रूपये, ममता पत्नी निरंजन वंशकार निवासी खलकापुरा को 4 लाख रूपये, शिवम पुत्र निरंजन वंशकार निवासी खलकापुरा को 4 लाख रूपये, सूरज पुत्र निरजन वंशकार निवासी खलकापुरा को 4 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।