दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। मेडिकल कालेज दतिया के सर्जरी विभाग में Laser laprocon 2024 के अंर्तगत अपोलो और मैक्स अस्पताल के डॉक्टर्स करेंगे ऑपरेशन
निशुल्क ऑपरेशन के लिए 21 सितंबर तक मरीज करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन। दतिया मेडिकल कॉलेज दतिया के सर्जरी विभाग के अंर्तगत मेडिकल डीन प्रो. डाॅ.दीपक एस मरावी के निर्देशन में laser laprocon 2024 का अयोजन किया जा रहा है। सर्जरी के विभागाध्यक्ष . के एन आर्या द्वारा बताया गया कि दिनांक 25/09/2024 को दिल्ली मैक्स
एवं इन्दौर अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक दूरबीन एवं लेजर विधि से हर्निया और भगंदर (फिस्टुला) के ऑपरेशन करेंगे। अतः इच्छुक मरीज 21 सितंबर तक सर्जरी ओपीडी रूम न 3 में रजिस्ट्रेशन करा सकते है, साथ ही मोबाइल न. 7581058675 पर सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है डा.आर्य के अनुसार यह अयोजन आमजन के लिए अत्यंत लाभकारी होने की अपेक्षा है।