दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा,अति.पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे दतिया व प्रिंयका मिश्रा एसडीओपी अनुभाग दतिया के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव के दौरान चलाये जा रहे अभियान में मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक ब्यक्ति भदौरिया की खिडकी के पास अवैध शराब की कट्टी लिये बैठा है
बाद सूचना पर से त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर टीम को मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर रवाना किया गया टीम को एक व्यक्ति राधा सागर के किनारे भदौरिया की खिडकी के आगे तीन प्लास्टिक की कट्टी लिये नीला जिन्स व गुलावी टी शर्ट पहने बैठा दिखा जो पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा जिसको टीम द्वारा पकड कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अमित उर्फ गददू यादव पुत्र राम भरोसी यादव उम्र 30 साल निवासी होलीपुरा दतिया का रहने वाला बताया
उक्त व्यक्ति से कट्टीयो के संबंध में पूछा तो स्वंय की तीन कट्टीया होना बताया तथा कट्टीयो मे देशी हाथ भटटी की बनी शराव 50-50 लीटर करीवन कीमती 150 लीटर कीमती 30000रु की होना बताया आरोपी अमित उर्फ गददू यादव के कब्जे से विधिवत उक्त अवैध शराब को जप्त किया गया
तथा आरोपी को ज्यूडिशल रिमांड मे पेश किया गया उक्त कार्यवाही में निरी.धीरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली,उनि सुधीर शर्मा, प्रआर.शिव गोविन्द चौबे, प्रआर. ज्ञानेन्द्र शर्मा, प्रआर बृजमोहन, आर.रविन्द्र यादव, आर.आनंद तोमर, आर.दीपक शुक्ला, आर.हेमन्त प्रजापति, आर. रविन्द्र यादव, आर.सतेन्द्र सिकरवार की सराहनी भूमिका रही