दतिया मध्यप्रदेश राजनीति

दतिया। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रथम दिवस का प्रशिक्षण सम्पन्न

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट

दतिया लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत् मतदान कार्य संपादित कराये जाने हेतु नियुक्त किए गए मतदान दल के सदस्य के रूप में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का आज दो पालियों में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी कमलेश भार्गव ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त मतदान दल के सदस्यों को मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण आज से शुरू हो गया है।

इसी कड़ी में मतदान दल के सदस्य के रूप में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का आज दो पालियों प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और द्धितीय पाली दोपहर 2 बजे से सायं 5 तक में रावतपुरा सरकार कॉलेज में प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान मास्टर टेनर्स द्वारा मतदान प्रक्रियाओं का बरीकि से प्रशिक्षण देते हुए ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट के ऑपरेट के संबंध को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।कमलेश भार्गव ने बताया कि 29 मार्च 2024 को भी यह प्रशिक्षण दो पालियों में रावतपुरा कॉलेज में प्रदाय किया जायेगा।

About The Author

Related posts