नपा के स्वच्छता निरीक्षक अनुपम पाठक की कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया। नगर पालिका टीम ने शुक्रवार की दोपहर में स्थानीय सुपर मार्केट के अंदर मूत्रालय की जगह पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को जमीन डोज करते हुए हटाया है तथा यहां से दुकानों को हटाते हुए जमीन को अतिक्रमण से भी मुक्त कराया है। तथा अवैध दुकान बनाकर व्यापार कर रहे अतिक्रमणकारियों को नगर पालिका टीम ने कार्रवाई के बाद एक बार फिर दुकान बनाकर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी है। ऐसा करने पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नगर पालिका टीम शुक्रवार को स्वच्छता निरीक्षक अनुपम पाठक के नेतृत्व में सुपर मार्केट में पहुंची थी और जहां उन्हें शिकायत मिल रही थी कि सुपर मार्केट में जो लोगों के लिए पेशाब करने की जगह थी वहां पर भी कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर छोटे-छोटे गुमटियां लोहे की बना रखी है और उसमें अपना व्यापार किया जा रहा है। जिससे सुपर मार्केट में घुसने से लेकर निकलने तक के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके पश्चात नगर पालिका टीम ने यह कदम उठाया और शुक्रवार को अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की। एक दर्जन से करीब दुकानों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। वही सुपर मार्केट में दुकानों के बाहर बनाये गए चबूतरे को भी हटाने की कार्यवाही की गई है। इस दौरान रहीस खान आदि समेत कर्मचारी उपस्थित रहे। नपा के स्वच्छता निरीक्षक अनुपम पाठक की तमाम अभियान एवं अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।