दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया आगामी 17 जुलाई को मुहर्रम त्यौहार के मद्देनजर जिला शांति समिति की बैठक आज न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव ने कहा कि त्यौहार को पूरी गरिमा के साथ मनाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस रूट से इन सभी को निकालना है उसकी जांच कर लें
और उन सभी स्थानों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था रहे और आकस्मिक घटना की रोकथाम के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहें साथ ही नगर पालिका एवं विद्युत मंडल द्वारा समुचित व्यवस्थाएं बनाए रखें, एडिशनल एसपी सुनील कुमार शिवहरे ने कहा कि इस कार्य में सर्व समाज अपना बहुमूल्य योगदान दे साथ ही त्यौहारों पर माहौल बिगड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी जिन पर पुलिस की नजर रहेगी और कोई भी कार्यक्रम करने पर प्रशासन से अनुमति जरूर लें और डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
शांति समिति की बैठक में अपर कलेक्टर विनोद भार्गव, एडीशनल एसपी सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा, कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा सहित सर्व वहीद खांन एडवाोकेट, शाहिद खान, हाजी रफीक राईन, हाजी चुन्ना खॉ मंसूरी, बलदेव राज बल्लू, पुनीत टिलवानी, रमेश चन्द्रानी, एके गुलराजानी, रासिद खान, हमीद खान, अनवर खान पत्रकार, शैलेन्द्र सिंह बुन्देला पत्रकर, विनोद कुशवाह पत्रकार, सतीश सिहारे पत्रकार, साबिर अली काजी, जाहिद अली, रोहित सहित समिति अधिकारी आदि उपस्थित रहे।