दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। भगवापुरा ग्राम वासियों ने गायों को रोड से हटाकर सुरक्षित जगह पहुंचाने एवं आमजन किसान को गायों के वजह से आ रही समस्या से निदान दिलाने पर संपूर्ण ग्राम भगुआपुरा और रामपुरा के रहवासियों के द्वारा सम्मानित किया गया थाना प्रभारी भगुआपुरा शत्रुघ्न मिश्रा एवं पुलिस स्टाफ का फूल माला एवं साल श्री फल से सम्मानित किया गया।