दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट। मां पीतांबरा की नगरी दतिया शहर का हृदय स्थल किला चौक जहां पर सैकड़ो लोगों का आना-जाना लगा रहता है वहां पर नाली का गंदा पानी रोड पर वह रहा था एवं कचड़ा का ढेर बराबर लगा रहता है जिसकी वजह से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां कचड़ा ढेर एवं गंदा पानी कई दिनों से बह रहा है।लेकिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही को उजागर किया तब जाकर कबीर मिशन समाचार के पत्रकार ने जनता की परेशानियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया
और इसी के चलते नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों की नींद कब खुलेगी जिससे ह्रदय स्थल की सफाई नियम से की जाए। एक बिंदु पर ध्यान आकर्षित कराना चाहते है दतिया नगर पालिका की लापरवाही से नगर पालिका के क्षेत्रों में हर जगह गंदगी के ढेर दिखाई दे जायेंगे जिससे रहवासियों में रोष व्याप्त है। शहर के मुख्य मार्गो में नालियों की सफाई समय से नहीं होती जिसके चलते रोड पर पानी बहता रहता है अधिकृत अधिकारी का वहा से कई बार निकलते है लेकिन उसको अनदेखा एवं नजरंदाज किया जाता है।