दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर भरतगढ़ विद्यालय में गुरुवार को पूरे विधि विधान और हर्षोल्लास के साथ भाई-बहनों के स्नेह का अनोखा त्योहार रक्षाबंधन बहुत ही शालीनता एवं धूमधाम से मनाया गया। जिसमें भैया बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तत्पश्चात विद्यालय की बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर राखी बांधी एवं भैयाओं ने पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात विद्यालय की दीदीयों ने विद्यालय के प्राचार्य/प्रबंधक श्री मनोज जी गुप्ता तथा बुंदेला नगर के प्राचार्य श्री कपिल तांबे एवं समस्त आचार्यों को राखी बांधी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य/प्रबंधक श्री मनोज जी गुप्ता ने सभी भैया बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के पवित्र रिश्ता का एक अनोखा त्योहार है। इसके माध्यम से आपसी प्यार, स्नेह व भाईचारा बढ़ता है। एक श्रेष्ठ समाज का गठन होता है जो आगे चलकर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। इस मौके पर दीदीयों में श्रीमती गौरा दुबे, श्रीमती सरिता मुद्गल, श्रीमती कामिनी राठौर, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव एवं कु. शालू बैस एवं आचार्यों में इकाई प्रमुख श्री संतोष दुबे, श्री विनोद पुरोहित, श्री राम गोपाल शर्मा, श्री अमित शर्मा, श्री राजेश मिश्रा,श्री धीरज पटेरिया, श्री जगदीश कुशवाहा, श्री नीरज शर्मा, श्री संदीप साहू,श्री अरविंद अवस्थी, श्री वैभव लिटौरिया और समस्त भैया बहिन उपस्थित रहे।