दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। आरोपियों द्वारा अपने विरोधियों को फसाने के उद्देश्य से मृतक शिवम दांगी की गोली मारकर हत्या कर अपने साथी राहुल यादव को हाथ में गोली मारकर पुलिस को गुमराह किया।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा व ALTO कार को जप्त किया। दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा शिवम दांगी हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।घटना विवरण
दिनांक 08.09.24 को फरियादी राहुल यादव पुत्र अमोल सिंह* यादव निवासी ग्राम उड़ीना द्वारा घायल अवस्था में जिला अस्पताल दतिया में बताया कि, राजा परमार, विशाल यादव एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा शिवम दांगी की गोली मारकर हत्या कर दी एवं राहुल यादव को जान से मारने की नीयत से गोली मारी, जो उसके हाथ में लगी।उक्त घटना पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 379/24 धारा 103(1), 109(1), 126(2), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। इसी तारतम्य में भौतिक साक्ष्य, तकनीकी साक्ष्य एवं साक्षियों के कथनों के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक शिवम दांगी पुत्र अरविंद उर्फ करंजू दांगी, उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सिंधवारी की आनंद दांगी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की है।
प्रकरण की सघन विवेचना करते हुए मुखबिर मामूर किये गये। दिनांक 19/09/24 को जरिये मुखबिर सूचना पर से संदेही मौसम झा पुत्र प्रेमपाल झा निवासी ग्राम अंबावाय जिला झांसी को घेराबंदी कर पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो संदेही द्वारा घटना करना स्वीकार किया बाद आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन एक ALTO कार क्रमांक UP80AW8854 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, इसी परिपेक्ष्य में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर संदेही आनंद यादव को घेराबंदी कर पड़कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो आरोपी आनंद पुत्र बहादुर सिंह यादव ग्राम सिमरा थाना रक्शा जिला झांसी हाल सिद्धार्थ कॉलोनी दतिया द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश पर से अपने विरोधियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कराने के उद्देश्य से मृतक शिवम दांगी की गोली मारकर हत्या कर अपने साथी राहुल यादव को हाथ में गोली मारकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
आरोपी से बारीकी एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया। बाद आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देसी कट्टा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, उपरोक्त दोनों गिरफ्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय दतिया पेश किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपियों की तलाश एवं पतारसी जारी है, उक्त कार्यवाही में –निरीक्षक सुनील बनौरिया सउनि संजीव गौड़, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शाक्य, प्रधान आरक्षक शिवकुमार राजावत, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र गुर्जर, आरक्षक रमन दुबे,आरक्षक राजकुमार परिहार, आरक्षक मोहित, आरक्षक संजीव, प्र.आर. चालक दीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।