शाजापुर में नीम के पेड़ पर लटका मिला शव: परिजन ने सुंदरसी पुलिस पर लगाए प्रताड़ना के आरोप; बोले- झूठे केस में फंसाकर लिए एक लाखमृतक के परिजनों ने बताया पारिवारिक विवाद के चलते डिप्रेशन में थे।
सुन्दरसी पुलिस ने विवाद में इन पर भी झूठा मामला दर्ज कर लिया था और पुलिस को इस मामले में एक लाख रुपए की रिश्वत भी दी।
उसके बाद भी पुलिस परेशान कर रही थी। मृतक ने पुलिस द्वारा झूठा मामला दर्ज किए जाने की शिकायत एसपी को भी की।
लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।अस्पताल से रात एक बजे गायब होने के बाद परिजनों ने कोतवाली थाने पर जाकर रात को 1 से 2 बजे और सुबह 5 बजे पुलिस को सूचना भी दी।
लेकिन पुलिस ने सुबह कार्रवाई का कहकर परिजनों को लौटा दिया और मरीज फांसी पर लटका हुआ मिला।परिजनों का आरोप पुलिस ने लिए एक लाखइस मामले में मृतक के परिजन अरविंद सिंह ने बताया मेरे मामा सिटी अस्पताल में भर्ती थे। रात को एक बजे वहां से गायब हो गए।
अस्पताल में न होने पर उनको तलाशा लेकिन वे नहीं मिलें। रात में ही कोतवाली पुलिस को दो बार सूचना दी।लेकिन उन्होंने कहा अभी स्टाफ नहीं है, सुबह देखेंगे। रात में ही हमने डायल हंड्रेड पर भी फोन किया था।
वहीं 181 पर भी शिकायत की। सुबह हमें जानकारी मिली कि उनका शव पेड़ पर लटका हुआ है।
21 अगस्त को मकान बनाने को लेकर पड़ोसी रिश्तेदारों ने इनकी मां और नाबालिग बेटे के साथ मारपीट की। दोनों घायल भी हुए। सुन्दरसी पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया था।
पुलिस ने इनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर लिया, जिसकी शिकायत एसपी शाजापुर को 29 अगस्त को की। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई जांच नहीं की। सुन्दरसी पुलिस ने इन्हें डरा धमकाकर एक लाख रुपए भी ले लिए। इसके बाद भी रुपए की मांग कर रहे थे। जिसके चलते डिप्रेशन में थे।
कोतवाली थाने पर पदस्थ एसआई नवीन बिलावलिया ने गुरुवार सुबह बताया कि ग्राम कमलिया खेड़ी थाना सुन्दरसी निवासी बलराम सिंह राजपूत ने मूलीखेड़ा रोड पर नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
¶¶मूलीखेड़ी में किया सुसाइड¶¶
इन्हें भी जाने – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !