ब्रह्मकुमारी आश्रम में फांसी के फंदे पर लटकी मिली युवती की लाश.. परिवार ने लगाया क़त्ल का इल्ज़ाम
UP : बागपत जिले के ब्रह्मकुमारी आश्रम में ब्रह्मकुमारी दीदी शिल्पा (28 साल) का शव फांसी पर लटका मिला है।परिजनों का आरोप- ”हत्या करके उसे सुसाइड का रूप दिया गया। आश्रम की अन्य महिलाएं शिल्पा को प्रताड़ित करती थीं। उन पर जमीन बेचकर पैसे लाने का दबाव बनाती थीं”…
थाना कोतवाली बागपत क्षेत्र के कस्बा टटीरी में ब्रह्मकुमारी आश्रम में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा दी गई बाइट- इस सम्बन्ध में थाना बडौत पर अभियोग पंजीकृत है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।