रोजगार सीहोर

देवबड़ला में रुद्राभिषेक व शिव पार्वती विवाह उत्सव के साथ ही तीन दिवसीय मेला संपन्न हुआ

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
मेहतवाड़ा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
जावर।मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बीलपान में चल रहे तीन दिवसीय मेला संपन्न हुआ. मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी व देवबड़ला स्मारक इंचार्ज कुंवर विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बाबा बिल्वेश्वर महादेव का रुद्र अभिषेक कर महा आरती महाप्रसादी का आयोजन हुआ,आगे बताते हुए कहा की आज सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर धर्म लाभ लिया आज की कथा में शिव पार्वती प्रसंग सुनाते हुए शिव पार्वती विवाह का उत्सव हर्षद उल्लास के साथ मनाया गया शासन प्रशासन की ओर से समिति को पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हुआ वही विजेंद्र सिंह भाटी बताते हैं कि देवांचल धाम देवबडला में हजारों साल से साधु संत निवास करते थे.

बाद में यह के राजा महाराजा ने भगवान शिव का के मंदिर बनवाये और कही महल भी बनवाए फिर सालो पहले किसी कारण वस मंदिर जमीन के अंदर दब गए थे जिसको कुछ सालो पहले पुरातत्व विभाग ने खोजकर उनका नए स्वरूप में वापिस काम चालू किया आज 15 मंदिरों में से 2 मदर बनकर तैयार हो गए हैं बाकी जो मंदिर अभी अधूरे हैं उनका कार्य भी पुरातत्व विभाग जल्दी ही चालू करेगा आगे विजेंद्र सिंह भाटी ने उनके और समिति की ओर से संपूर्ण विभाग के अधिकारियों एवं पत्रकार बंधुओ का बहुत-बहुत धन्यवाद साधुवाद किया।

About The Author

Related posts