जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला/में आज शाम को नगर पंचायत रामकोला के मथुरा नगर वार्ड नंबर 12 माँ धर्म समधा मंदिर के संदिग्ध परिस्थितियों में घर के दो मंजिला कमरे के छत में लगी कुण्डी से लटकी विवाहिता को परिजनों ने देखा और लटकती हुई महिला मंजू देवी पत्नी राजेश मद्धेशिया को रस्सी से निकाल कर रामकोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहा डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
नगर पंचायत रामकोला के वार्ड नंबर 12 धर्म समधा मंदिर ( मथुरा नगर ) में राजेश मद्देशिया की पत्नी मंजू देवी उम्र 32 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के दो मंजिला छत में लगा कुण्डी से लटकी थी मंजू के मासूम बेटे ने कमरे में लटका देख चिल्लाने लगे तो परिजनों ने देखा की लटकी है जिसको फंदे से खोल कर रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहा डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया मंजू देवी के तीन मासूम बच्चो में करन उम्र 5 वर्ष, शिवानी उम्र 4 वर्ष और सिटी उम्र 2 वर्ष है जिसका रो रो कर बुरा हाल है इस संबंध में रामकोला थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है