छिन्दवाडा : बुधवार, दिसम्बर 20, 2023,
कलेक्टर पांढुर्णा श्री अजय देव शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय पांढुर्णा के सभाकक्ष में सभी विभागों के विभाग प्रमुख अधिकारियों और अनुविभाग व तहसील पांढुर्णा व सौंसर के सभी अधिकारियों की समय सीमा की बैठक संपन्न हुई । कलेक्टर छिंदवाड़ा श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में बैठक में छिंदवाड़ा जिले के जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल हुये ।
राजस्व अनुविभागीय अधिकारी पांढुर्णा श्री आर.आर.पांडे ने बताया कि कलेक्टर पांढुर्णा श्री शर्मा ने बैठक में छिंदवाड़ा जिले के विभाग प्रमुख अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूर्व की भांति शासन की सभी योजनाओं और कार्यों का सफल क्रियान्वयन करें जिससे नवगठित पांढुर्णा जिले को विकास के उच्च स्तर पर ले जाया जा सके । उन्होंने विभागवार विस्तृत समीक्षा कर जिला व अनुभाग स्तर के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि दिसम्बर माह में प्राप्त सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की कार्यवाही करें और 50 दिवस से अधिक लंबित सी.एम.हेल्पलाइन शिकायतों को शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ प्राथमिकता से बंद करायें। सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत सी.एम. हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुये, संबंधित कार्य अथवा भुगतान के लिये अपेक्षित आवंटन राशि के अभाव में लंबित नहीं रखें और हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित सी.एम.हेल्पलाइन शिकायतों को भी विभाग स्तर पर कोई भी कार्यवाही शेष नहीं रखें व शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद करायें।
उन्होंने सभी विभागों के विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक बुधवार को सौंसर व पांढुर्णा तहसील क्षेत्र में भ्रमण कर शासकीय कार्यों की समीक्षा करते हुए अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दें । मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के सौंसर व पांढुर्णा में भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों पर तत्काल कार्यवाही करते हुये संबंधित आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किये जाने के निर्देश भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने उप संचालक उद्यानिकी को निर्देशित किया कि जिले में स्थित उद्यानिकी विभाग में आवश्यक व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें जिससे नष्ट हो रहे पेड-पोधों की बेहतर देखरेख व नये पौधारोपण का कार्य आसानी से हो सके। उन्होंने उप संचालक कृषि से अनुभाग सौंसर/पांढुर्णा में किसानों को संतरे का उचित मूल्य दिलाने के संबंध में आवश्यक चर्चा की। इस संबंध में बताया गया कि अनुभाग सौंसर व पांढुर्णा का अधिकांश संतरा बांग्लादेश निर्यात किया जाता है, किन्तु बांग्लादेश में इंपोर्ट चार्ज में वृद्धि होने के कारण किसानों को संतरे का कम मूल्य प्राप्त हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने किसानों को संतरे का उचित व अधिक मूल्य दिलाने के लिये कार्य योजना बनाकर कोल्ड स्टोर का निर्माण कराने के निर्देश दिये और इस संबंध में कोल्ड स्टोर के प्रबंधकों व संतरा व्यापारियों से चर्चा करने के लिये भी कहा ।
कलेक्टर पांढुर्णा श्री शर्मा ने बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिये कि अपने अधीनस्थों को निर्देशित करें कि प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों पर आवश्यक रूप से ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें ताकि प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार हो सकें। बच्चों की बेसिक भाषा शैली पर विशेष ध्यान दें, उनकी उत्तर पुस्तिका व प्रेक्टिस पुस्तिका की सतत जांच करें ताकि परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में उनके मार्क न काटे जायें और बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त हो सकें। बच्चों की कॉपियों, नोट्स की जांच के साथ ही उन्हें लिख-लिखकर पाठ्यक्रम की तैयारी करायें। उन्होंने कहा कि सौंसर/पांढुर्णा अनुभाग के ग्रामीण अंचलों में कुछ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे हैं, जो स्कूली पढाई के साथ ही छोटे-छोटे रोजगार के कामों में भी लगे हुए हैं, ऐसे बच्चों को शिक्षा अध्ययन के लिये प्रेरित करने के साथ ही शिक्षक उनके साथ उचित व्यवहार कर उनकी आवश्यक मदद भी करें । तहसीलदार सौंसर/पांढुर्णा को निर्देश दिये कि किसान सम्मान निधि की जांच कर पात्र व वंचित हितग्राही किसानों को योजना का लाभ दिलायें। उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी सौंसर/पांढुर्णा को निर्देश दिये कि क्षेत्र में सतत भ्रमण करें और स्वास्थ्य केंद्रों पर बीपीओ, डॉक्टर, नर्स स्टाफ आदि की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें जिससे दूर-दराज एवं ग्रामीण अंचलों से आने वाले मरीजों को अस्पताल में असुविधा नहीं हो और उन्हें नियमित उपचार एवं अन्य व्यवस्थाएं अस्पतालों में उपलब्ध हो सकें ।