झाबुआ

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित

किसानों की आवश्यकता अनुरूप कार्य करे तथा ऐसी योजनाएं तैयार करे जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो- कलेक्टर

झाबुआ : बुधवार, दिसम्बर 20, 2023,

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय क्षेत्र योजनांतर्गत 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का गठन एवं संवर्धन के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्लस्टर आधारित व्यापार संगठन (CBBO) द्वारा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।


                बैठक में इंटीग्रेटेड सोशियो इकोनॉमिक डेवलपमेंट सर्विसेज, मध्यभारत कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, शक्ति एग्रीटेक फार्मिंग एंड लाइवलीहुड, मंथन ग्रामीण एवं समाजसेवा समिति, समुन्नति एग्रो सॉल्यूशन प्रा.लि. के प्रतिनिधियों द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।


                    कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी क्लस्टर आधारित व्यावसायिक संगठनों (सीबीबीओ) की भूमिका किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को मजबूत करने की होनी चाहिए, इसलिए जिले के किसानों की आवश्यकता अनुरूप कार्य करे तथा ऐसी योजनाएं तैयार करे जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो।


               बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर, उपसंचालक कृषि श्री नगीन रावत, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सुश्री पिंकी डिंडोर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।    

About The Author

Related posts