कबीर मिशन समाचार जिला ब्यूरो चीफ़ पवन परमार जिला देवास
सोनकच्छ। रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनाओं के लिए आयोजित हो रहे सम्मान समारोह से जुड़ा कार्यक्रम आभार सह उपहार कार्यक्रम सोनकच्छ के एक निजी गार्डन में नगर परिषद और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके हुई जिसके बाद महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी प्रवीण जैन एवं नगर परिषद सीएमओ विष्णु प्रसाद देवड़ा ने उपस्थित अतिथियों का गुलाब की माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर ने आभार सह-उपहार कार्यक्रम में हितग्राहियों को उपहार दिए एवं लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देने के साथ ही लाड़ली बहनों से राखी बंधवाई।
विधायक सोनकर ने बदले में लाडली बहनों की जीवनपर्यंत मदद करने का वादा किया और कार्यक्रम में उपस्थित लाडली बहनों को निशुल्क अयोध्या यात्रा करवाने की बात कही।कार्यक्रम में लाड़ली बहने बड़ी संख्या शामिल हुई, जहां विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला भेरू लाल अटारिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुरज सिंह ठाकुर, मार्केटिंग अध्यक्ष बहादुर सिंह पिलवानी, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रथ्वीराज सिंह रजापुर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधी मदन सिंह धाकड़ आदि ने लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन की शुभ कामनाएं दी।
कार्यक्रम में तिरंगा अभियान में सहभागिता एवं एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में पौधारोपण करने की भी शपथ दिलाई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा और सुना गया। आभार सह-उपहार कार्यक्रम में शासकीय हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी भी दी गई।प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के पहले दोगुनी खुशी मिली।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में 1250 रूपये की और साथ ही रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाभार्थी महिलाओं के खातों में 250 रूपये की उपहार (नेग) राशि राज्य स्तरीय कार्यक्रम विजयपुर से अंतरित की। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ यादव ने देवास जिले की 02 लाख 90 हजार 867 लाड़ली बहनाओं के खाते में सावन माह में 1250 और रक्षाबंधन शगुन के 250 रूपये की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा गैर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत अप्रैल एवं मई माह की राशि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत जुलाई माह की राशि भी हितग्राहियों के खाते में अंतरित की।