कबीर मिशन समाचार।
मप्र से भाजपा की विदाई जनता ने की तय
नीमच। प्रदेश के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश सरकार घबरा रही है। प्रदेश की सत्ता से बाहर होने का आभास होने पर येन-केन सत्ता में कैसे चिपके रहे सिर्फ़ इसी विषय पर सरकार कार्य कर रही हे ।मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी ने जनता पर लगातार बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखकर प्रदेश की महिलाओं, किसानों, युवाओं एवं निवासरत सभी परिवारों को राहत देने का वचन सरकार बनने पर देने की घोषणा की। प्रदेश में निवासरत परिवार उनके वचन पर विश्वास कर कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुके है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी जो वचन कमलनाथ जी ने दिया उन्हें पूरा किया, जिसका एक उदाहरण प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देकर किया पहली बार प्रदेश में सभी वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं परिवारों को इसका लाभ मिला।
वचन पत्र के लगभग सभी वचनों को कम समय में पूरा करने का प्रयास अपने पंद्रह माह के कार्यकाल में पूरा करने का हर संभव प्रयास उन्होंने किया.जनता उन पर विश्वास करने लगी इसी वजह से इस चुनाव में सभी वर्गों को राहत देने को ध्यान में रख उन्होंने महत्वपूर्ण नारी सम्मान, गैस सिलेंडर, विद्युत, किसान कर्ज माफ़ी, पुरानी पेंशन देने जैसे महत्वपूर्ण वचन प्रदेश की जनता को राहत पहुँचाने की इच्छा से किये। जनता के विश्वास पर परखे हुवे कमल नाथ जी के इन वचनों से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह घबरा कर नई-नई घोषणा करने लगे,पूर्व में की गई घोषणाओ को तो पूरा कर नहीं पायें अब सत्ता में कैसे बने रहे ? कांग्रेस के वचन का क्या तोड़ निकाले ?सिर्फ़ यही चिंता है ।मुख्यमंत्री जी यदि आप को वास्तव में प्रदेश वासियो को राहत देने का दर्द आपको था तो क्यों नहीं पेट्रोलियम पदार्थों पर आज तक आपने टेक्स कम कर राहत नहीं दी ?क्यों चुनाव के समय आपको प्रदेश की बहनों की याद आ रही है ? स्थिति यह है कि आपकी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भी आप पर विश्वास नहीं रहा तो प्रदेश की जनता आप पर अब विश्वास नहीं करेगी..अब भाजपा कितनी भी घोषणा करे प्रदेश की जनता ने ठान लिया है की अबकी बार आपको सत्ता से उतारना है एवं कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाना है।