दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम किया गया
कबीर मिशन समाचारअनिल मांदलिया
Mob.6261622652 रतलाम भारतीय जनता पार्टी द्वारा आलोट विधानसभा में दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रमआयोजित किया गया जिसमे उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र सांसद अनिल फिरोजिया पूर्व विधायक जीतेंद्र गहलोत,आलोट मंडल के अध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना, द्वारा कार्यकर्ताओं का फूलों से स्वागत किया, बंटी पिपलिया द्वारा विधायक के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि कि कोई यूरिया का संकट नहीं है और जो अराजकता फैलाई गई है कांग्रेस के कार्यकर्ता द्वारा विधायक द्वारा वह निंदनीय जितना यूरिया किसानों को चाहिए उससे ज्यादा ही बीजेपी की सरकार ने यूरिया उपलब्ध करवाया है और आगे भी करवाएगी यूरिया की कोई कमी नहीं आएगी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में यूरिया की संकट था वह आज नहीं है कांग्रेस की सरकार में जितना यूरिया आता था उसमें से आधा तो काला बाजारी कर दिया जाता था इस मौके पर ताल मंडल अध्यक्ष विशाल काला, बंटी पिपलिया, ओपन सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई चंद्रवंशी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सध्यक्ष बोरा जी, आदि उपस्थित रहे