पोरसा। पोरसा क्षेत्र के बाशिंदों ने पोरसा को रेलवे सुविधा दिलाने की मांग की, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रधानमंत्री, व रेल मंत्री जी से की आश्वासन मिला कि बजट अनुसार रेल लाइन बिछाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी।पोरसा, अम्बाह,तहसील दूध और घी की मंडी के नाम पर देश मे अब्बल थी।इसके बाद तोमर घार सरसों के तेल की मंडी के रूप में विख्यात हुआ।
कोलकाता, बिहार ,बंगाल में पोरसा का नाम अच्छी मंडियों के रूप में विख्यात है।इसके बावजूद भी भारत सरकार ने कभी भी इस तोमर घर को रेलवे सुविधा से नहीं नवाजा जिससे लोगों को काफी असुविधा होती है।यदि मुरैना से सोनी तक रेलवे लाइन बिछा दी जाए तो लोगों को काफी हद तक सुविधाएं मिलेंगी तथा लोगों को रोजगार भी मिलेगा। जिससे क्षेत्र और संपन्न हो जाएगा।
शासन यदि ध्यान दें तो जयपुर से जालौन तक रेलवे लाइन बिछाई जा सकती है जिससे 3 राज्यो के लोग लाभ ले सकेंगे।प्रदीप सिंह कुशवाह उर्फ राजा निवासी बुधारा ने मांग की है कि हमारे क्षेत्र को रेलवे सुविधा से संपन्न कराया जाए जिससे हम लोगों को आने-जाने में सुविधा हो सके।मनमोहन सिंह तोमर मेघू का कहना है कि हमारे पोरसा में रेलवे लाइन बिछाई जाए जिससे हम लोग रेल में सफर कर सकें ताकि हमें सब तरह की सुविधा मिल सके।
सुनील सखवार जगदीश गढ का कहना है कि हमारी तहसील पोरसा को रेलवे सुविधा दी जाए जिससे हम लोगों को रोजगार मिल सके।मयंक सिंह तोमर एडवोकेट का कहना है कि हमारे क्षेत्र के साथ यह अन्याय है कि हमें आजादी से अभी तक रेलवे सुविधा मुहैया नहीं कराई गई।हम भी और हमारे क्षेत्र के बाशिंदे भी एक इंसान हैं हमें भी रेल में सफर करने का अधिकार प्राप्त होना चाहिए।
भारत सरकार को चाहिए कि हमारे क्षेत्र को रेल सुविधा से जोड़ा जाए।महावीर जैन अध्यक्ष व्यापार संघ पोरसा का कहना है कि यदि हमारे क्षेत्र को रेलवे सुविधा मिल जाएगी तो हमारे व्यापार में और वृद्धि होगी तथा हमारे व्यापारी भाई और हमारे क्षेत्र के बाशिंदे संपन्न हो जाएंगे।