कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो
पवन परमार
जिला देवास
सोनकच्छ। पीपलरावां क्षेत्र के ग्राम लकुमडी में न्याय के देवता श्री शनि देव का प्रसिद्ध मंदिर है। जो पूरे मध्यप्रदेश में आस्था का केंद्र बना हुआ है। जहां प्रति शनिवार को लगभग 10 हजार भक्त शनि देव के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचते हैं वहीं आस-पास के क्षेत्रों के भक्तों का ताता हर रोज़ लगा रहता है।
वहीं शनिचरी अमावस्या पर्व पर लाखों भक्त लकुमडी शनि धाम शनि दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है। जहां शासन प्रशासन की ओर से कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। कई बार शनि धाम समिति के अध्यक्ष नाथू सिंह सोनगरा व शक्ति सिंह राजपूत द्वारा जिलाधीश देवास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनकच्छ, तहसीलदार व अधिकारीयों को अव्यवस्थाओं को लेकर अवगत कराया गया लेकिन प्रशासन द्वारा कोई दुरूस्त व्यवस्था नहीं की गई, जिसका परिणाम आज शनि भक्तों को भोगना पड़ा रहा है। यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है, तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।
नायाब तहसीलदार अभिषेक चौरसिया को व्यवस्था सुधारने की मांग की जहां श्री चौरसिया ने बताया कि मेरे संज्ञान में आपके द्वारा मामला लाया गया है मैं शीघ्र ही शनि धाम मंदिर लकुमड़ी की व्यवस्था सुधारने का प्रयास करूंगा।