कबीर मिशन समाचार जिला ब्यूरो चिफ पवन परमार जिला देवास देवास।
ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ ने नियमितीकरण एवं निश्चित किए जाने सहित छह सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष पूजा वर्मा एवं जिला सचिव घनश्याम पांचाल ने बताया कि ग्राम सामाजिक एनीमेटर को मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत गठित मध्यप्रदेश संपरीक्षा समिति के तहत निर्धारित मानदंडों के अनुसार सामाजिक अंकेक्षण कार्य हेतु चयनित किया गया था।
मध्यप्रदेश के जिलों में मनरेगा/प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी वृहद स्तर पर हितग्राही मुलक केन्द्रीय योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण कार्य हेतु नियुक्ति कि गई थी। मप्र प्रत्येक जनपद/ब्लॉक में सामाजिक एनीमेटर सोशाल आडिट (सामाजिक अंकेक्षण) की नियमावली के तहत से कार्यरत है, लेकिन चिन्हाकंन होने के बाद नियमित रूप सामाजिक अंकेक्षण कार्य न मिलने के कारण ग्राम सामाजिक एनीमेटर के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। संघ की मांग है कि सभी ग्राम सामाजिक एनीमेटर के पूरे वर्ष प्रति माह नियमित कार्य दिया जाये।
सामाजिक अंकेक्षण का व्यापक प्रचार प्रसार किया जावे जो कि अभी नहीं किया जा रहा है। ग्राम सामाजिक एनीमेटर कर्मचारीयों को निश्चित मासिक मानदेय प्रदान किया जावे तथा यात्रा भत्ता भुगतान के प्रावधान किया जावे। ग्राम संपरीक्षा समिति के सदस्यों का सामाजिक अंकेक्षण सत्यापन अवधि का मानदेय मनरेगा की मजदुरी के हिसाब से प्रदान किये जाने का प्रावधान किया जावे। सामाजिक अंकेक्षण का कार्य करने वाले ग्राम सामाजिक एनीमेटर सहित सभी कर्मचारीयों को मेडिकल बीमा टर्म इंश्योरेंस सुविधा प्रदान की जावे।
पंचायत से संबंधित अन्य योजनओं का सोशल आडिट (व्हीएसए) के माध्यम से कराया जाये, ताकि ग्राम सामाजिक एनिमेटर को नियमित कार्य मिल सके। जिसे इनके परिवार का उदरपूर्ति आसानी से हो सके। ग्राम सामाजिक एनीमेटर संघ आपका हृदय से आभारी रहेगा। उक्त मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग संघ ने मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से की है। देवास कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सुनील पाटीदार, राज सामरे, अर्जुन नागर, मेघा सामरे, कृष्णपाल मालवीय, जितेन्द्र वर्मा, लाखन सकलेचा, पवन परमार, सूलेमान खां, आदि उपस्थित रहे।